भारतीय किसान यूनियन बलराज संगठन ने ग्रेटर नोएडा में गांव तुगलपुर में कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया

भारतीय किसान यूनियन बलराज संगठन ने ग्रेटर नोएडा निकट परी चौक गांव तुगलपुर पहुंच कर चौधरी बसीर अली चेची निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी द्वारा उत्तर प्रदेश कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया बलराज भाटी ने चेची के माता पिता को चादर व साल उढ़ाकर आशीर्वाद के तौर पर सम्मान किया और सुपरीटेंडेंट ऑफिसर सीआरपीएफ के सुहेल लियाकत का सम्मान कर अपने शब्दों में हौसला बढ़ाया युवाओं को संदेश दिया पढ़ लिख कर सभी युवा सुहेल लियाकत जैसे समाज में ऑफिसर बनने पर हमें गर्व होता है संगठन का विस्तार किया तथा बलराज भाटी व संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र के नए तीन कृषि कानून बिल का पुरजोर विरोध किया इसी के साथ संगठन ने जोर दिया भारतीय संस्कृति व समाज में बड़ों का आदर करना अनिवार्य है युवाओं का काबिले तारीफ कार्य करने पर सभी को गर्व होता है उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने आज की युवा जनरेशन औलाद के लिए ऊपर वाले के बाद मां बाप का दूसरा दर्जा बताया उन्होंने रागिनी के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया जिससे उपस्थित सज्जनों ने चेची की काबिले तारीफ सराहना की आइए सुनते हैं मां बाप को क्यों श्रेष्ठ माना गया है
मुख्य रूप से इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ओमपाल भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सिंह चेयरमैन राष्ट्रीय महासचिव उधम भाटी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चंद्रपाल बंसल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर प्रताप सिंह राष्ट्रीय सचिव सुनील भाटी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बी एल शर्मा मेरठ मंडल महासचिव एससी शर्मा मेरठ मंडल उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष हातिम भाटी सिकंदराबाद तहसील महासचिव साजिद भाटी दादरी ब्लॉक महासचिव राजू बैसला आदि काफी तादात में किसान किसान उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published.