आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2021 का 51 वां संस्करण 13 से 17 मार्च 2021 को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोयडा में आयोजित होगा
फेस वार्ता / भारत भूषण शर्मा
नई दिल्ली- 9 दिसंबर 2020- विश्व स्तर पर प्रंशसित व्यापार मेले आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2021 के 51 वें संस्करण को अब वास्तविक स्वरूप (फिजिकल मोड) में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 13 से 17 मार्च 2021 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोयडा में होगा। महामारी, वैश्विक लॉकडाउन और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह आवश्यक है कि अब प्रदर्शकों, प्रतिभागियों और ग्राहकों को एक साथ फिजिकल मोड पर लाया जाय। यही वजह है कि इस आयोजन को वास्तविक स्वरूप में फिजिकल मोड पर आयोजित किए जाने की योजना है, ईपीसीएच के महानिदेशक डॉक्टर राकेश कुमार ने जानकारी दी ।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के चेयरमैन रवि.के.पासी ने जानकारी दी कि कोविड 19 की वैक्सीन का टीकाकरण यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) में आरंभ हो चुका है। इस पहल से भारत समेत पूरी दुनिया को लाभ लाभ मिलेगा और हमें उम्मीद है कि जल्द ही सामान्य व्यापारिक गतिविधियां आरंभ हो जाएंगी। अपनी बात को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हस्तशिल्प निर्यातक समुदाय हमारी सबसे प्रमुख मार्केटिंग पहल यानी आईएचजीएफ दिल्ली मेले- स्प्रिंग 2021 के बारे में चिंतित है वहीं कोविड की वैक्सीन का आना एक सकारात्मक संकेत है। आईएचजीएफ दिल्ली मेले- स्प्रिंग 2021 का आयोजन 13 से 17 मार्च तक इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोयडा में किया जाएगा।
ईपीसीएच के महानिदेशक डॉक्टर राकेश कुमार ने जानकारी दी कि आईएचजीएफ दिल्ली मेले- स्प्रिंग 2021 में आवेदन की अंतिम तिथि जो वर्तमान में 15 दिसंबर 2020 है उसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया है।
हस्तशिल्प निर्यात के बारे में ईपीसीएच के महानिदेशक श्री राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में हस्तशिल्प निर्यात 25,270.14 करोड़ रुपये का था और इस वर्ष के पहले छह महीनों यानी अप्रैल से सितंबर 2021 तक यह निर्यात 9976.13 करोड़ रुपये यानी 1327.4 मिलियन अमरीकी डालर था।