दरियागंज वार्ड की महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में देश सेवा करने का मौका मिला उसके लिए भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद : गीता खेड़ा

फेस वार्ता /भारत भूषण शर्मा

दिल्ली: श्रीमती गीता खेड़ा जी जोकि दिल्ली की जंगपुरा बी की निवासी है उन्हे दरियागंज वार्ड के लिए भारतीय जनता पार्टी में महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का पद प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत वह अपने साथ और अधिक समाजसेवी कार्यकर्ताओं को जोड़कर समाज हित के कार्यो को अधिक से अधिक बढ़ावा देने का पूरा प्रयत्न करेंगी।
उन्होंने कहा, मुझे इस सम्मानित पद पर नियुक्त करने के लिए मै भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का , गृहमंत्री अमित शाह का , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ,प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पूर्व जिला कार्यालय मंत्री ललित भाम्भरी का व दरियागंज मंडल अध्यक्ष सन्नी सारवान का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं , कि उन्होंने मुझे इस पद के योग्य समझा।

मैं गीता खेड़ा, अपनी पूरी निष्ठा सेवा से अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करूंगी और दरिया गंज वार्ड के अंदर पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुए केंद्र की नीतियों, योजनाओं को घर घर तक पहुंचाऊंगी । देश निर्माण व समाज कार्य के लिए महिलाओं को आगे लेकर आना बहुत जरूरी है । उनका भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है ,एक देश को बनाने में ।


साथ ही साथ मैं सब कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर अपनी जिम्मेदारी, पूरी निष्ठा से निभाऊंगी । और दक्षिण दिल्ली के प्रत्येक घर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में हर जानकारी पहुंचाने का पूरा प्रयत्न करूंगी और इसके साथ साथ दिल्ली में केजरीवाल सरकार की जो भी गलत नीतियां है, उनकी सच्चाई को भी जनता के समक्ष लाने की कोशिश करूँगी।
देश में समाज सेवा के कार्य में महिलाओं का योगदान बहुत महत्व रखता है। अतः हर महिला को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है , ताकि वह भी अपने देश के अपने राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

राजनीति में आने से पहले से ही श्रीमती गीता खेडा़ एक समाज सेविका के रूप में निरन्तर कार्य कर रही हैं वह अपनी संस्था हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से अनेक जरूरतमंद लोगों की सहायता करती है और अन्य लोगों को भी मानवता के कल्याण के लिए समाज को एक सुदृढ़ राष्ट्र बनाने की प्रेरणा देती हैं ।

अब तक समाज सेवा को करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाती हुई व दूसरों का मार्गदर्शन करती हुई गीता खेड़ा जी अब राजनीति में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगी और अपने आपको राष्ट्र हित के लिए सर्वोपरि रखते हुए देश निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका देंगी।

Adv

Leave a Reply

Your email address will not be published.