भारत बंद के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा खुद संभाली गई कमान
Face Warta /Bharat Bhushan Sharma
पुलिस कमिश्नर द्वारा डीएनडी, नोएडा के अन्य संवेदनशील स्थल तथा अन्य स्थानों पर पहुंचकर शांति व्यवस्था को लेकर किया गया गहन स्थल निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस टीम को मौके पर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतमबुद्धनगर :- विभिन्न संगठनों के आह्वान पर आज भारत बंद को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गौतम बुद्ध नगर में सभी स्थानों पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रहे। इस उद्देश्य से स्वयं पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा कमान संभालते हुए डीएनडी के अलावा नोएडा के अन्य संवेदनशील स्थलों तथा जनपद के अन्य स्थलों पर पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मौके पर पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस टीम के सदस्यों को बंद के दौरान जनपद में कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए तथा सभी स्थानों पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।