12 दिसम्बर 2020 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थी ले सकते है प्रवेश।
Face Warta /Bharat Bhushan Sharma
गौतमबुद्धनगर 8 दिसंबर, 2020 अधिशासी निदेशक, राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतम बुद्ध नगर प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त 2020 के लिए अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई गई है। प्रवेश सत्र 2020 के चतुर्थ चरण के लिये राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा, जेवर, दादरी, एन0टी0पी0सी0 एवं बादलपुर में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त सीटो के सापेक्ष अभ्यर्थी एवं पूर्व में आवेदित गैर चयनित अभ्यर्थी प्रवेश के लिये दिनांक 11 दिसम्बर 2020 की सांय 5ः00 बजे तक सम्बन्धित संस्थानों में अपना आवेदन जमा कर सकते है।