आज केंद्र सरकार से किसानों की वार्ता चल रही है अतः उन्हें शाम तक का समय दिया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता
आज भारतीय किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने संगठन के कैंप कार्यालय कैमराला से दिल्ली के लिए कूच किया दादरी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कैंप कार्यालय पर ही रोकने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता संघर्ष करते हुए ग्रेटर नोएडा सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क तक पहुंच गये जहां भारी पुलिस फोर्स ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया

जिससे किसानों ने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया डीसीपी विशाल पांडे ने राष्ट्र अध्यक्ष बलराज भाटी से आग्रह किया कि आज केंद्र सरकार से किसानों की वार्ता चल रही है अतः उन्हें शाम तक का समय दिया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने संगठन की तरफ से ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि यदि आज की वार्ता सफल नहीं होती है तो हम दिल्ली से पहले नहीं रुकेंगे । इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरसिंह भाटी, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ओमपाल भाटी, राष्ट्रीय महासचिव उधम सिंह भाटी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बी.एल. शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप नेहरा व प्रमोद यादव, जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर हातम सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद जितेंद्र चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संभल बबीता श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मथुरा उदयवीर सिंह, जिला सचिव गाजियाबाद अरविंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद राकेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर धर्म दत्त, महानगर महासचिव गाजियाबाद एस.सी. शर्मा, युवा जिला महासचिव गाजियाबाद राकेश कुमार त्रिलोकी, रंजीत सिंह, तुषार नेहरा चंद्रपाल प्रधान आदि पदाधिकारी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.