महिला सहित चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
face warta
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा महिला सहित चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई एक जोडी पाजेब पीली धातु , एक अंगूठी पीली धातु जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये व एक स्कूटी बिना नम्बर बरामद।
दिनांक 03.12.2020 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी करने वाली महिला अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्त अमित वर्मा पुत्र सुशील वर्मा निवासी मयूर विहार फेस-3 थाना मयूर विहार 3 दिल्ली 2. अभियुक्ता मुनिशा अंसारी पुत्री सगीर निवासी मोहल्ला मुरादपुर जनपद शाहजहाँपुर वर्तमान पता देवेन्द्र का मकान साई मन्दिर के पास पंचायत घर वाली गली गांव कुलेसरा थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को सेक्टर 49 चौराहा से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी की गई ,एक जोडी पाजेब पीली धातु ,एक अंगूठी पीली धातु जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये व एक स्कूटी बिना नम्बर बरामद की गई है। अभियुक्ता द्वारा घर मे नौकरानी बन जेवरात चोरी कर सुनार अमित वर्मा को बेच देना।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः मु0अ0स0 743/2020 धारा 381/411/413 थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर
अभियुक्तों का विवरणः अमित वर्मा पुत्र सुशील वर्मा निवासी मयूर विहार फेस-3 थाना मयूर विहार 3 दिल्ली
अभियुक्ता मुनिशा अंसारी पुत्री सगीर निवासी मोहल्ला मुरादपुर जनपद शाहजहाँपुर वर्तमान पता देवेन्द्र का मकान साई मन्दिर के पास पंचायत घर वाली गली गांव कुलेसरा थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्वनगर ।
बरामदगी का विवरणः एक जोडी पाजेब पीली धातु ,एक अंगूठी पीली धातु जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये
बिना नम्बर की एक स्कूटी