विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य कार्यक्रम किया आयोजित

गौतमबुद्धनगर:-विधायक विधानसभा क्षेत्र जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण किए गए वितरित, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार भी रहे उपस्थित

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक विधानसभा क्षेत्र जेवर ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा 29 दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल, सात दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर एवं नो दिव्यांग जनों को यूडी आईडी कार्ड उपलब्ध कराते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा दिव्यांग जनों के साथ विस्तृत वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना। जिन दिव्यांग जनों की अभी तक पेंशन नहीं बनी है। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए ऐसे सभी पात्र दिव्यांग जनों की पेंशन प्राथमिकता के आधार पर बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत जो पात्र लाभार्थी जनपद में लाभान्वित नहीं किए गए हैं उनकी खोज करते हुए उन्हें सहायक उपकरण वितरण कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग जनों के लिए यूडी आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण कार्ड है।

अतः जिन दिव्यांग जनों के यह कार्ड भी नहीं बने हैं उनके लिए अभियान चलाकर सभी के कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही विभागीय अधिकारियों के द्वारा तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन सभी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लाभ पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारी गण बृहद अभियान संचालित करें ताकि सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ जनपद के सभी दिव्यांग जनों को सरलता के साथ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.