जनपद की सभी तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न
गौतमबुद्धनगर:- जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद की सभी तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न, कुल 45 शिकायतें हुई प्राप्त चार शिकायतों का मौके पर किया गया निराकरण जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद की सभी तहसीलों में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 45 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिसके सापेक्ष से चार शिकायतों का निराकरण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। सदर तहसील में 6 शिकायतें प्राप्त हुई एक शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया है।

इसी प्रकार दादरी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 5 शिकायतें दर्ज होने के सापेक्ष 2 शिकायतों का निराकरण मौके पर सुनिश्चित किया गया है। जेवर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 34 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई जिसके सापेक्ष एक शिकायत का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है।