थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक ट्रक में लदे 37 पशु बरामद।

फेस वार्ता/ ग्रेटर नोएडा

दिनांक 30.11.2020 को थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र में ग्राम अटाई मुरादपुर के सामने पैरिफेरल हाईवे पर अनुपमा चौधरी पुत्री डी.एस.पी लखीराम निवासी 600 जीएफ ओमेक्स सीटी रोहतक हरियाणा व पीआरवी 2647 की मदद से तीन अभियुक्त को मय एक ट्रक नं0- एचआर 47 सी 3018 जिसमें कुल 37 रास पशु ठूस ठूस कर भरे हुए है जिसमें 36 रास भैस व 01 रास भैसा है के पकडे गये है जिसके सम्बन्ध में थाना इकोटेक प्रथम पर मुकदमा अ0स0 180/20 धारा 11(घ) पशु क्रुरता नि0 अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1-वसीम पुत्र अब्दुल कद्दूस निवासी ग्राम नसीराबाद फूलागंज मोहल्ला जामा मस्जिद के पास थाना इसराबाद सिटी जिला अजमेर राजस्थान
2- मोहम्मद मुर्तजा पुत्र मोहम्मद रसीद निवासी ग्राम भट्टा दुडिया थाना मेंडर जिला पूंछ जम्मु कश्मीर
3-रुद्दार पुत्र बंसी निवासी ग्राम छपरा थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

1-अ0स0 180/2020 धारा 11(घ) पशु क्रुरता नि0 अधिनियम थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण
01 ट्रक संख्या एचआर 47 सी 3018 जिसमें कुल 36 रास भैस व 1 रास भैंसा कुल 37 पशु

Leave a Reply

Your email address will not be published.