मनीष सिसोदिया ने “पगड़ी यात्री” अमरजीत सिंह चावला को झंडी दिखा कर रवाना किया

फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा

मनीष सिसोदिया ने “पगड़ी यात्री” अमरजीत सिंह चावला को झंडी दिखा कर रवाना किया, अगली आध्यात्मिक यात्रा को आईपीसीसी का समर्थन मिला

गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, दिल्ली से “पगड़ी यात्री” अमरजीत सिंह चावला की आध्यात्मिक यात्रा को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिंह सिसोदिया द्वारा गुरुद्वारा रकाबगंज से झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर वहां पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष हरशरन सिंह बल्ली, दिल्ली पर्यटन के निदेशक जगदीप सिंह, आईपीसीसी के सह-संस्थापक मनदीप सिंह छतवाल और विक्की आहूजा, तथा आईपीसीसी के वाइस चेयरमैन मोहिंदरपाल सिंह आनंद भी उपस्थित थे।

61-वर्षीय अमरजीत सिंह चावला, जिनकी पहचान “पगड़ी यात्री” के रूप में है, ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018-2019 में अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी से एशिया व यूरोप के 30 देशों के बीच होते हुए, दिल्ली से लंदन तक की 40,000 किलोमीटर दूरी तय की थी। उसके बाद उन्होंने भारत के 29 राज्यों से होते हुए एसयूवी से 44,000 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की। यह यात्रा गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती के अवसर पर 2019-2020 के दौरान पूरी की, जिसमें पाकिस्तान समेत छह पड़ोसी देशों की यात्रा भी शामिल रही। दोनों यात्राओं का ब्यौरा उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।

उन्होंने आगे बताया कि अब वह फिर से 9वें गुरु धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पूरब के अवसर पर एक सड़क यात्रा शुरू कर रहे हैं। वह खुद गाड़ी चलाकर उन सभी स्थानों की करीब 10,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जहां गुरु तेग बहादुर जी ने अपने जीवनकाल में यात्राएं की थीं। इस यात्रा को “पगड़ी यात्री की आध्यात्मिक यात्रा- यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी” नाम दिया गया है।

यात्रा के दौरान वह अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ पंजाबी एवं हिंदी में 15-15 मिनट के 140 एपिसोड बनाएंगे, जिनको बाद में अंतर्राष्ट्रीय रूप से बहु-भाषाओं में डब किया जायेगा और इन्हें हर जगह टेलीकास्ट किया जाएगा।

यात्रा दल में छह सदस्य हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए तीन कारों में सफर करेंगे और गुरुद्वारों में लंगर खाना, सराय या सरकारी सर्किट हाउस में रुकेंगे। कोविड के चलते उनकी यह यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.