रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने निर्धन परिवार के 80 बच्चों को जर्सी व स्टेशनरी वितरण किया

ग्रेटर नोएडा / फेस वार्ता

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने निर्धन परिवार के 80 बच्चों को जर्सी व स्टेशनरी वितरण किया
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के सहयोग से NKS सेवा संस्था के द्वारा संचालित रोटरी आदर्श स्कूल B 130 सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडामें पढ़ रहे निर्धन परिवार के 80 बच्चों को क्लब सदस्य रोटेरियन शिवकुमार चोपड़ा जी व रोटेरियन विकास गर्ग के आर्थिक सहयोग से गर्म जर्सी व स्टेशनरी वितरण की गयी इस अवशर पर एन के एस सेवा संस्थान के डॉक्टर ब्रजलता शर्मा ने रोटरी क्लव का आभार व्यक्त किया

इस अवशर पर असिस्टेन्ट गवर्नर मनोज गर्ग क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल , पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह ,सौरभ बंसल , विनोद कसाना , परवीन गर्ग , एमपी सिंह, गुर चरन सिंह , कपिल गुप्ता , अमित राठी ,विनय गुप्ता ,विकास गर्ग ,शिव कुमार चोपड़ा ,नवीन जिंदल ,अतुल जैन , अशोक अग्रवाल आदि रोटेरियन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.