MLC शिक्षक एवं स्नातक ग्रेजुएट की बैठक
भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर की एक बैठकMLC शिक्षक एवं स्नातक ग्रेजुएट की बैठक MS गार्डन बिसरख एवं ज़ेवर दादरी कासना में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष नॉएडा विधायक माननीय पंकज सिंह रहे बैठक में विशिष्ट अतिथि दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर एवं ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह रहे हैं M एस गार्डन बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नॉएडा विधायक माननीय पंकज सिंह ने कहा कि MLC शिक्षक एवं स्नातक इस चुनाव को हम पर भारी मतों से विजयी होंगे इसके लिए सभी कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख की टीम बनाकर वोटों से जन संपर्क करें MLC शिक्षक प्रत्याशी श्री चंद शर्मा शिनाख्त प्रत्याशी विनर्स कुमार गोयल को भारी मतों से विजयी बनाने के कार्य में सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ आगे बढ़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी की कमान निसान के सिंबल पर MLC प्रत्याशियों को इस चुनावी मैदान में उतारा है हम आप उतारा है हम लोक सभा विधानसभा सभी चुनाव को जीतते हुए आए हैं देश की जनता एवं प्रदेश की जनता ने विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगायी है और हमें आशा और विश्वास है इस चुनाव को भी शैक्षिकसंस्थानों एवं ग्रैजुएट स्नातक वोटों के ज़रिए भारी मतों से अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाएंगे दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर एवं जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा सभी कार्यकर्ता शिक्षक एवं स्नातक वोटो से घर घर जाकर संपर्क करें
अपनी पार्टी की विचारधारा को बताया और अपने सरकार की उपलब्धियां के विषय में वोटरो को बताने का कार्य करें इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग मुकेश नागर सुनील भाटी गजेंद्र मावी पवन नागर मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य पवन त्यागी रवि भदौरिया महेश शर्मा मनोज भाटी संजय भाटी दादरी चेयरमैन गीता पंडित अशोक शर्मा अजय निगम नागर देवेंद्र कसाना विजय नागर विचित्र तोमर पंकज रावल देवेंद्र त्यागी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठकों में उपस्थित रहे