वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 लाख 87 हजार 755 रूपये व क्रेटा कार बरामद
दिनांक 21.11.2020 को वादी सन्दीप मित्तल द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 20.11.2020 को मै अपनी गाडी डीएल 05 सीपी 5577 (वाइट क्रेटा) चालक विक्की के साथ सेक्टर 60 बी-59 नोएडा मे आया था, मेरी गाडी के अदंर 8 लाख नकद तथा जरुरी कागजात थे। मे अपने दोस्त के पास से लोटकर आया तो मेरा चालक विक्की गाडी को लेकर चला गया। सूचना पर थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 22.11.2020 को अमानत मे खयानत करने वाले वांछित अभियुक्त विक्की पुत्र राजेन्द्र निवासी वन्थला पेट्रोल पम्प के सामने ऋषिपाल का मकान थाना टीला मोड गाजियाबाद को मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-59 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त के कब्जे से 7,87,755/-( 07 लाख 87 हजार 755) रूपये व क्रेटा कार बरामद की गई है।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 592/2020 धारा 406, भादवि थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त का विवरणः
विक्की पुत्र राजेन्द्र निवासी वन्थला पेट्रोल पम्प के सामने ऋषिपाल का मकान थाना टीला मोड गाजियाबाद
बरामदगी का विवरणः
- क्रेटा कार
- 07 लाख 87 हजार 755 रूपये नकद