नोएडा पुलिस द्वारा 04 अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 04 अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से एक स्विफ्ट कार डीएल 1 एल सी 671104 मय फर्जी नम्बर प्लेट,अवैध चाकू व 09 चोरी की बैटरी भिन्न भिन्न मार्का बरामद।

दिनांक 21.11.2020 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्तो 1. अमन पुत्र अबरार 2. इस्तकबाल पुत्र अय्यूब 3. अरसद पुत्र नसीम 4. साबिर पुत्र जलालूद्दीन को छलैरा की तरफ से आने वाला रास्ता 49 चौराहा से गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा लिया गया , अभियुक्तो के कब्जे से 04 चाकू व एक स्विफ्ट कार मय फर्जी नम्बर प्लेट व 09 चोरी की बैटरी भिन्न भिन्न मार्का बरामद हुई है। अभियुक्तो द्वारा आसपास के जनपदो के सेक्टरो व सडक के किनारे खडी गाडियों से बोनट खोलकर बैटरियों को चोरी कर अपने साथी सलीम को खोडा में बनी आटो पार्किंग में ले जाकर बेच देते थे।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

  1. मु0अ0स 718/2020 धारा 382/3/411 भादवि थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर
  2. मु0अ0स0 717/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर बनाम साबिर
  3. मु0अ0स0 716/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर बनाम अरसद
  4. मु0अ0स0 715/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर बनाम इस्तकबाल
  5. मु0अ0स0 714/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर बनाम अमन
  6. मु0अ0स0 684/2020 धारा 379 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
  7. मु0अ0स0 1064/2020 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
  8. मु0अ0स0 1265/2020 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
  9. मु0अ0स0 1274/2020 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
  10. मु0अ0स0 1285/2020 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
  11. मु0अ0स0 1362/2020 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
  12. मु0अ0स0 1855/2020 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद

अभियुक्तों का विवरणः

  1. अमन पुत्र अबरार निवासी 25 फुटा रोड गली न0 2 बहरामपुर थाना विजयनगर गाजियाबाद
  2. इस्तकबाल पुत्र अय्यूब नि0खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
  3. अरसद पुत्र नसीम नि0 मण्डावली जे जे कैम्प थाना मण्डावली दिल्ली
  4. साबिर पुत्र जलालूद्दीन नि0 25 फुटा रोड गली न0 2 बहरामपुर थाना विजयनगर गाजियाबाद।
  5. एक बाल अपचारी

वांछित अभियुक्तः

सलीम पुत्र नसीम निवासी खोडा कालोनी गाजियाबाद

बरामदगी का विवरणः एक स्विफ्ट कार न0 डीएल 1 एलसी 6711 मय फर्जी नम्बर प्लेट, 04 चाकू, 09 चोरी की बैटरी भिन्न भिन्न मार्का बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published.