प्रैंक के नाम पर फेसबुक पर बढ़ती अश्लीलता को रोका जाए: विकास जैन प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल

नोएडा: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन ने मुख्यमंत्री, आदित्य योगी नाथ को लिखा पत्र


श्रीमान जी उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आपसे अनुरोध करती है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक को अश्लीलता परोसने के लिए स्वतंत्र ना किया जाए क्योंकि फेसबुक प्रैंक के नाम पर भरपूर अश्लीलता फैला रही है जो हमारे समाज के लिए बहुत ही घातक है ||आदरणीय मुख्यमंत्री जी जैसा की आपको विदित है करोना काल मैं ऑनलाइन क्लास के कारण सभी बच्चों के पास मोबाइल है जिस कारण से यह समस्या और विकट रूप ले रही है ||
मैं विकास जैन प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इसकी जांच करवाएं क्योंकि इससे हमारे सभ्य समाज की जड़ें कमजोर हो रही हैं और अश्लीलता इस पर हावी होती जा रही है||
बहुत सारी सोशल मीडिया की साइट्स जो कि फेसबुक से जुड़ कर हमारे समाज को खराब करने पर तुली हुई है उनको जल्द से जल्द ब्लॉक करवाया जाए और इस तरीके की साइट पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा हमारे समाज का भविष्य अंधकार में होता हुआ नजर आ रहा है || इसमें मैं कुछ एक नाम बताना चाहूंगा जो इस तरह के घिनौने काम हमारे समाज मैं कर रहे हैं मुख्यता लुच्चा वीर भारती पाठक रंजीत निशू तिवारी अन्य अनेक प्रैंक हैं जो हमारे समाज को खराब कर रहे हैं उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की टीम आपसे दोबारा आग्रह करती है कि इस तरह के सोशल मीडिया साइट को जल्द से जल्द बंद कराएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.