ऑनलाइन राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

Face Warta (Bharat Bhushan Sharma)

ग्रेटर नोएडा :-7 वंडर्स, द प्रिपरेटरी स्कूल ग्रेटर नोएडा उ.प्र. में अक्टूबर माह 2020 में राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता (ऑनलाइन) सम्पन्न हुई… जिसमें 189 प्रतिभागियों ने 2 मिनट के वीडियो भेजकर भाग लिया।
10 नवम्बर 2020 को शास्त्रीय एवं पश्चिमी वर्ग के परिणाम प्रकाशित किये गये। इस प्रतियोगिता मे शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में जिरकपुर (पंजाब) की आरना महाजन, वडोदरा (गुजरात) की अर्शिया सहगल तथा जलगॉंव (महाराष्ट्र) की वेदिका तुषार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। तथा वरिष्ठ वर्ग में अलवर (राजस्थान) की हुकामी कौर, एवं अलवर (राजस्थान) की ही महल खण्डेलवाल तथा हिसार (हरियाणा) की आहना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये…तथा पश्चिमी नृत्य प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में (नवी मुम्बई) की सीरत सहगल प्रथम एवं इंदौर (मध्य-प्रदेश) की नीतिशा मोदी द्वितीय रहीं। तथा वरिष्ठ वर्ग में अलवर राजस्थान की दीत्या सोढ़ी प्रथम एवं (बंगलौर) की जिया अरोड़ा द्वितीय रहीं। इस नृत्य प्रतियोगिता का

विशेष पुरस्कार बेलगॉव (कर्नाटक) के ईशान यल्लारपुरकर को मिला, जिन्होंने बालिका की नृत्य भंगिमाओं को सार्थक किया, जबकि वे स्वयं बालक हैं। पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र वितरित किये गये, एवं विजेताओं के वीडियो 7 वंडर्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये । अगले सप्ताह विजेताओं का विभिन्न क्षेत्रों की कुशल हस्तियों के द्वारा साक्षात्कार भी लिया जायेगा।
7 वंडर्स की संस्थापक डॉ शशि धनगर ने बताया कि विजेताओं को विभिन्न सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर विभिन्न माध्यमों से आगे बढ़ने का अवसर दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.