थाना दादरी पुलिस द्वारा अवैध पटाखे बेच रहा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 4 कारटून अवैध पटाखे बरामद।

Face Warta

थाना दादरी पुलिस द्वारा अवैध पटाखे बेच रहा 01 अभियुक्त अनिल सिंघल पुत्र हरिओम निवासी टीचर्स काॅलोनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के जी टी रोड गौड धर्मशाला के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 4 कारटून अवैध पटाखे बरामद किये गये है।

अभियुक्त का विवरणः

अनिल सिंघल पुत्र हरिओम निवासी टीचर्स काॅलोनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0स0 768/2020 धारा 188 भादवि0 व 5, 9बी(1) विस्फोटक अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

4 कारटून अवैध पटाखे

थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी के 03 मोबाइल, 01 मोटर साइकिल व 5500 रूपये नकद बरामद।

सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त 1. सोनू पुत्र अनिल निवासी ग्राम गौरीपुर थाना बागपत जिला बागपत 2. विनय पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम जिमाना थाना बिराल जिला बापगत वर्तमान पता म0नं0 273, केशव नगर वार्ड नं0 33 थाना लोनी जिला गाजियाबाद को थाना क्षे़त्र के महिन्द्रा बिल्डिंग के पास वाले तिराहा सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट/चोरी के 03 मोबाइल(01 सम्बन्धित मु0अ0सं0 569/20 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा) व एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे नं0 DL5CC-8910 व 5500 रूपये नकद(सम्बन्धित मु0अ0सं0 555/20 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-24 व मु0अ0सं0 571/20 धारा 379, 411 भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा व मु0अ0सं0 542/20 धारा 392, 411) बरामद किये गये है।

अपराध करने का तरीकाः-

अभियुक्तो ने पूछने पर बताया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल का असली नम्बर पदल कर फैक्ट्रियो में छुटटी के समय कम्पनी से बाहर निकलते व्यक्तियो से सुनसान स्थान पर मोबाइल छीन लेते हैै।

अपराधिक इतिहास का विवरणः

  1. मु0अ0सं0 569/20 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  2. मु0अ0सं0 542/20 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  3. मु0अ0सं0-576/2020 धारा-411, 414, 482 भादवि सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  4. मु0अ0सं0 555/20 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  5. मु0अ0सं0 571/20 धारा 379, 411 भादवि थाना थाना सेक्टर-24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्तो का विवरणः

  1. सोनू पुत्र अनिल निवासी ग्राम गौरीपुर थाना बागपत जिला बागपत।
  2. विनय पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम जिमाना थाना बिराल जिला बापगत वर्तमान पता म0नं0 273 केशव नगर वार्ड नं0 33 थाना लोनी जिला गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरणः-03 मोबाइल फोन ,5500 रूपये नकद ,01 मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे नं0 DL5CC-8910

Leave a Reply

Your email address will not be published.