आर्थिक कारणों से आत्महत्या करने जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति की डायल 112 ने आर्थिक मदद कर आत्महत्या करने से रोका

दिनांक 11.11.2020 को पीआरवी 4665 समय 11ः30 बजे (फील्ड इवेंट 3856) पर थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत अपने निर्धारित प्वॉइंट पर खड़ी थी कि तभी एक ठेले वाले ने बताया कि यहाँ पड़ोस में रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति मेडिकल स्टोर से चूहे मारने वाली दवा खरीदकर आत्महत्या करने स्टेलर ग्रीन पार्क में गया है। सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि पार्क में लगे बेंच पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग हाथ में जहर लिये बैठा हुआ था। पीआरवी ने जानकारी की तो बुजुर्ग ने बताया कि कोरोना के कारण मेरी नौकरी चली गयी है और घर में जो पैसे बचे थे वह भी खत्म हो गये हैं, जिसके कारण मैं जहर खाकर आत्महत्या करने जा रहा था। पीआरवी कर्मियों द्वारा बुजुर्ग को काफी समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोका गया। पीआरवी पर तैनात कमाण्डर हैप्पी फर्शवाल व पायलट विपिन कुमार ने बुजुर्ग को अपना काम शुरु करने के लिये अपने पास से 10,000 रुपये की आर्थिक मदद की जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा पीआरवी कर्मियो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.