अभिभावकों को बुलाकर मिशन शक्ति से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी।
संविलियन विद्यालय खानपुर, दनकौर, गौतमबुद्धनगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अभिभावकों को बुलाकर मिशन शक्ति से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी।


साथ ही पर्यावरण के लिए पराली न जलाने और स्वच्छ पर्यावरण को बनाने में मदद करने के लिए सभी से अपील की गयी। इस अवसर पर संविलियन विद्यालय खानपुर का समस्त स्टाफ – प्रधानाध्यापिका भारती श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव, मंजू शुक्ला, छाया मिश्रा, पुरुषोत्तम शर्मा , सविता एवं शिक्षामित्र मंतोष और गीता रानी उपस्थित रहीं।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ. नीरज चौहान उपस्थित रहीं। स्काउट गाइड टीम से रश्मि त्रिपाठी, ज्योतिर्मयी पांडे एवं आरती कुलश्रेष्ठ जी ने प्रस्तुत होकर अपने विचार व्यक्त किए।