दनकौर में 50 लाख रूपये की लागत से द्रोण नगरी का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जायेगा।

गुरू द्रोणाचार्य की नगरी दनकौर पर्यटन केन्द्र के रूप में जल्द करायी जायेगी विकसित

कस्बा दनकौर के निवासी विगत 03 वर्षों से गुरू द्रोणाचार्य की नगरी दनकौर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराए जाने की मांग करते चले आ रहे थे, जिसके लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह काफी दिनों से प्रयासरत थे। उसी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप दनकौर में 50 लाख रूपये की लागत से द्रोण नगरी का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जायेगा। इस सम्बन्ध में दिनांक 21 अप्रैल 2017 को एक पत्र मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया गया था, जिसके परिपेक्ष में मुख्यमंत्री की घोषणानुसार जेवर में पर्यटन स्थल का विकास किए जाने की घोषणा की जा चुकी है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गुरू द्रोणाचार्य की नगरी दनकौर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने के लिए आज दिनांक 09 नवम्बर 2020 को शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड (यूपी सिडको) को एक पत्र के माध्यम से शीघ्र प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’जनपद गौतमबुद्धनगर में कस्बा दनकौर अपना एक ऐतिहासिक, पौराणिक और संस्कृतिक महत्व रखता है। महाभारतकालीन यह क्षेत्र गुरू द्रोणाचार्य की कर्मस्थली के रूप में भी प्रसिद्ध है तथा यहां कौरव और पांडवों ने भी शिक्षा-दीक्षा ली थी। प्रदेश सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे को आगरा तक हेरिटेज काॅरिडोर के रूप में विकसित करना चाहती है। इसलिए कस्बा दनकौर का चयन पर्यटन नगरी के रूप में होने से, इस काॅरिडोर का महत्व और अधिक बढ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.