इंडिया का पहला लाइव फैशन सेसन
कैबरे डांस की जर्नी पर आधारित यह भारत का इकलौता कॉनसेप्ट
Face Warta (Bharat Bhushan Sharma
नई दिल्ली:-दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित क्लब दी ब्रीथ में इंडिया का पहला लाइव फैशन सेसन का आयोजन किया गया। कैबरे डांस की जर्नी पर आधारित यह भारत का इकलौता कॉनसेप्ट है जिसे आस्था फैशन हब औऱ एबी प्रोडक्शन हाऊस ने मिलकर आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में योगेश मलिक और सेलिब्रेटी अतिथि के रूप में वरुण सूरी मौजूद रहे। मशहूर कॉनसेप्ट डिजाइनर और आस्था फैशन हब के एमडी अभिषेक वशिष्ठ और एबी प्रोडक्शन हाऊस की वाइस प्रेसीडेंट काजल कौशल ने बताया कि यह कोई फैशन शो या फिर फैशन वीक नहीं है बल्कि यह एक फैशन सेसन है जो कि कसीनो के माध्यम से दिखाया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 30 प्रतिभागी ने भाग लिया जो डांस के अलग अलग फार्म में अपना अपना प्रदर्शन किया।



रेट्रो डांस, बेली डांस औऱ कपल डांस के माध्यम से कैबरे डांस की जर्नी को प्रदर्शित किया गया। इसे लोगों ने काफी सराहा, कोविड प्रोटोकाल के तहत यहां लोगों की सीमित संख्या थी। इन सभी परफार्मर्स के कपड़ों को डिजाइनर शहजाद कुरेशी, तनुजा नंदा और आरुषि ने किया है। हेलेन से नोरा फतेही के कैबरे डांस की जर्नी दिखाई गई।
अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि आने वाले समय में स्नेक बाइट सीजन 2इच्छाधारी सांपों के उपर, मृत्यु- नर्क की जर्नी, लंकेश- औरत भी रावण हो सकती हैं,और मंथन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।