प्रगति इंडिया फाउंडेशन” ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा(भारत भूषण शर्मा)। “प्रगति इंडिया फाउंडेशन” द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुण माइवुड्स सोसाइटी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। “प्रगति इंडिया फाउंडेशन” के अध्यक्ष अमरेश कुमार राय ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन कैंप हमारे देश के वीर जवानों के नाम किया गया। इस कैंप के दौरान 150 यूनिट ब्लड डोनेशन मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के सभी जवानों को समर्पित किए गए हैं। यह एक सामाजिक संस्था है जिनका निर्माण 2019 में किया गया था। प्रगति इंडिया फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अमरेश कुमार राय का कहना है कि इस संस्था के द्वारा हम बेहतर से बेहतर काम के प्रति सजग हैं संस्था के माध्यम से किसी भी आपदा के घड़ी में हम सरकार के साथ कदम मिलाकर काम कर रहे हैं

और आगे भी साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री तेजपाल नागर समेत संस्था के अध्यक्ष अमरेश राय समेत सेक्रेटरी अमित झा, प्रवीण झा ज्वाइंट सेक्रेटरी, संतोष झा कोषाध्यक्ष, सोसाइटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित सक्सेना समेत सभी लोग मौजूद रहे। वहीं, विधायक श्री नागर ने बताया कि यह संस्था गरीब और असहाय लोगों को सेवा प्रदान करने समेत स्वास्थ्य से संबंधित पर्यावरण से संबंधित शिक्षा से संबंधित क्षेत्रों में लगातार बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.