जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया आन लाइन मिलन समारोह

Face Warta

जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा
रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया आन लाइन मिलन समारोह

ग्रेटर नोएडा – 07 नवम्बर सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में मिलन समारोह के उपलक्ष्य में आन लाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा समाज को अग्रसर करने की मूलभूत कड़ी होती है। छात्रों के मनोबल को उत्तरोत्तर बढ़ाकर उन्हें अग्रिम समाज के निर्माण हेतु शिक्षा के उन्नत मापदण्डों को ग्रहण करने की प्रबलता को समावेषित करना शिक्षक का धर्म होता है। इसी उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए 07 नवम्बर 2020 को जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में पूर्व छात्रों के साथ आन लाइन मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

ताकि उनकी गति को निर्बाध रुप से आगे बढ़ने हेतु उत्साहित किया जा सके। जूम पर समस्त गोयंका परिवार ने पूर्व छात्रों को सम्मानित किया। विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों को पूर्व दिनों की यादें ताजा हो गई। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों का गुणगान करके षिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की ईष्वर से कामना की। वर्तमान विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया। छात्र उत्साह व आनंद के साथ अनेक खेल में भाग लिए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेणू सहगल ने जीवन के महत्वपूर्ण तथ्यों को छात्रों के समक्ष रखते हुए साहस पूर्ण जीवन जीने कि लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय से हमेशा  संबंध बनाए रखने के लिए कहा साथ ही छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रेम व साहसपूर्वक जीवन जीने एवं मानवता की रक्षा करने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.