जनपद में सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कानून एवं शांति व्यवस्था कायम
Face Warta
गौतमबुद्धनगर जिले में चप्पे-चप्पे पर कानून व्यवस्था को अच्छा रखने के लिए रखी जाएगी नजर जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से लेकर डीसीपी राजेश एस. जॉन प्रथम, एडीसीपी रणविजय सिंह और पुलिस टीम ग्राउंड ज़ीरो पर।
गौतमबुद्धनगर:-आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कानून एवं शांति व्यवस्था कायम कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारीगण कृत संकल्पित⬜⬜⬜⬜⬜ पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह नोएडा सेक्टर 8 की मस्जिद, निठारी एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचे कानून एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के समस्त अधिकारी कृत संकल्पित हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्वयं मौके पर पहुंचकर कानून एवं शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में स्थल निरीक्षण करते हुए अपने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे हैं। इस श्रृंखला में आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी डीसीपी जोन प्रथम राजेश एस, एडीसीपी रणविजय सिंह एवं पुलिस टीम के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्राउंड जीरो पर नोएडा सेक्टर 8 की मस्जिद, निठारी तथा अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों का सघन दौरा किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने स्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों पर पूरे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सरकार की मंशा के अनुरूप कायम रहे इसके लिए संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में शरारती तत्वों पर ड्रोन कैमरे से गहनता के साथ निगरानी बना कर रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिस अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सघन भ्रमण सुनिश्चित करेंगे साथ ही छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सघन चेकिंग अभियान भी संचालित किया जाएगा।