बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है।

गौतमबुद्धनगर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का उठाएं लाभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा है कि संबंधित महत्वपूर्ण योजना का संचालन जनपद में ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से किया जा रहा है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सरकार की यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें संपूर्ण प्रोजेक्ट पर 35% अधिकतम 70000 का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना का जनपद के पात्र लाभार्थी अधिकतम लाभ अर्जन कर सकें इस उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा एक आकर्षण जानकारी तैयार की गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। पात्र लाभार्थी अवलोकन करते हुए सरकार की महत्वकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.