ओप्पो कंपनी द्वारा पांचवीं नॉलेज वॉल की स्थापना नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में

Face Warta

नोएडा :- दिनांक 5/11/2020 दिन गुरुवार को स्माइल फाउंडेशन के माध्यम से मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो अपने सामाजिक नैगम दायित्व(सीएसआर) के अंतर्गत नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी सेक्टर 15 नोएडा में नॉलेज वॉल की स्थापना करेगी। नॉलेज वॉल की शुरुआत मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के कर कमलों द्वारा होगी।। नॉलेज वॉल एक प्रकार की एलइडी स्क्रीन है जिसपर इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा एवं रोजगार से संबंधित सजीव जानकारी हासिल की जा सकती है।यह लाइब्रेरी व रीडिंग रूम में अध्ययन हेतु आने वाले छात्रों व युवाओं के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा। इससे पहले ओप्पो कंपनी द्वारा देशभर में चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद व भुवनेश्वर में नॉलेज वॉल की स्थापना की जा चुकी है। नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में देशभर में पांचवीं व उत्तर प्रदेश में दूसरी नॉलेज वॉल स्थापित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.