यीडा सिटी एरिया के अंतर्गत आने वाले गौतमबुद्ध नगर के किसानों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी
गौतमबुद्ध नगर यमुना प्राधिकरण ने यीडा सिटी एरिया के अंतर्गत आने वाले गौतमबुद्ध नगर के किसानों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण करीब पांच वर्ष बाद मुआवजे की दर बढ़ाने जा रहा है। मौखिक सहमति बन जाने के बाद यीडा ने प्रस्ताव बनाकर औद्योगिक विकास आयुक्त को भेज दिया है। सहमति मिल जाती है तो एक नवंबर से इसे लागू कर दिया जाएगा।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मुआवजा दर बढ़ाने पर विचार हो रहा है। प्रस्ताव आईडीसी को भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। . डॉ. अरुणवीर सिंह. सीईओ. यीडा