यातायात माह के आयोजन के दौरान स्वास्थ्य एवं तंबाकू जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया

गौतमबुधनगर :- दिनांक 3/11/20 को डॉक्टर दीपक अहोरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार डॉक्टर श्वेता खुराना जिला सलाहकार के नेतृत्व में जिला गौतमबुद्धनगर में बड़े स्तर से मनाए जा रहे यातायात पुलिसकर्मी विभाग द्वारा यातायात माह के आयोजन के दौरान स्वास्थ्य एवं तंबाकू जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया


इस कैम्प में आए समस्त यातायात पुलिसकर्मियों की जाँच स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अमित टैंक ने की।
समस्त कर्मियों की मुँह की कैन्सर की जाँच भी की गयी ताकि अगर कोई इस से ग्रसित हो तो समय से पता चल जाए अट्टक एनजीओ से आये दांत चिकित्सक डॉक्टर दीक्षा द्वारा यातायात पुलिसकर्मी की मौखिक जाँच की। डॉक्टर श्वेता खुराना ने अवगत कराया है कि ज़िले में कोविड की महामारी को देखते हुए तम्बाकू सेवन की वजह से लोगों में घातक बीमारियां हो रही है जिसके लिए समस्त जनपद वासियों को जागरूक होना चाहिए। साथ ही इस कैम्प के द्वारा जिन लोगों द्वारा अवैध रूप से तंबाकू की बिक्री में की जा रहा है उनके प्रति कोटपा अधिनियम के अंतर्गत उल्लंघन करने पर भारी संख्या में जुर्माने किए जाएंगे। यातायात पुलिस कर्मियों को बताया गया कि सार्वजनिक यातायात वाहनो जैसे बस ऑटो बस स्टैंड ऑटो स्टैंड आदि में तंबाकू का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है और उल्लंघन करने पर आर्थिक अर्थदंड लगाया जाएगा। क्योंकि को कोविड एवं तंबाकू दोनों व्यक्ति के फेफड़ों को नष्ट कर देते हैं। इसके लिए जनहित में बड़े स्तर से जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कैम्प में कुल २०० व्यक्तियों की जाँच की गयी। कल कैम्प यातायात पुलिस कार्यालय सेक्टर १४ में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.