शातिर लूटेरे अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बिसरख पुलिस द्वारा 08 शातिर लूटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 18 लूट के मोबाइल व 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 अवैध चाकू व 03 मोटर साइकिल बरामद।

दिनांक 02.11.2020 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा 08 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को खैरपुर गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 18 मोबाइल, 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 अवैध चाकू बरामद किये गये है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे/चोर है । अभियुक्तगण थाना क्षेत्र बिसरख की सोसायटीयो में व सोसायटीओ के बाहर हाउस कीपिंग का कार्य करते है तथा एक दूसरे से संम्पर्क कर मोबाइल छीनते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. अर्जुन पुत्र सन्तोष निवासी डालचन्द मौहल्ला थाना कोतवाली जिला पीलीभीत वर्तमान निवासी तालाब के पास फौजी का मकान गांव बिसरख थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
  2. दीपक पुत्र शौराजनाथ निवासी गांव बिसरख थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
  3. अजय पुत्र सन्तराम निवासी- सरफपुर थाना दनकौर गौतमबुद्ध नगर
  4. राजा पुत्र अमर सिंह निवासी- वाल्मीकी मौहल्ला कासगंज थाना बिलग्राम जिला कासगंज वर्तमान निवासी भीमा मोड गांव बिसरख थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर
  5. अभिषेक पुत्र दिकेश निवासी- डालचन्द मौहल्ला थाना कोतवाली जिला पीलीभीत वर्तमान निवासी प्रिंस का मकान जीओ के टावर के पास गांव बिसरख थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर
  6. अजय पुत्र चुन्नी लाल निवासी- तालाब के पास गांव व थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर
  7. नीरेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव धमरपुरा थाना बबराला जिला सम्भल वर्तमान निवासी मकान नम्बर ए/106 सैक्टर 02 पतवाडी थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर
  8. बादल पुत्र धारा निवासी गाँव व थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर

आपराधिक इतिहास:-

  1. मु0अ0सं0 687/2020 धारा 392,411 भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
  2. मु0अ0सं0 688/2020 धारा 392,411 भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
  3. मु0अ0सं0 689/2020 धारा 413,414 भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
  4. मु0अ0सं0 690/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
  5. मु0अ0सं0 691/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
  6. मु0अ0सं0 692/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
  7. मु0अ0सं0 693/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
  1. 18 मोबाइल लूट के
  2. 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
  3. 02 अवैध चाकू ।
  4. 03 मोटर साइकिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.