उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खंड स्नातक एवं 6 खंड शिक्षक निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 5 नवंबर 2020, नाम निर्देशन के लिए अंतिम दिनांक 12 नवंबर 2020, नाम निर्देशनों की जांच के लिए दिनांक 13 नवंबर 2020, नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक 17 नवंबर 2020 -मनिंद्र नाथ उपाध्याय
गौतमबुद्धनगर :- उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनिंद्र नाथ उपाध्याय ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खंड स्नातक एवं 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल दिनांक 6 मई 2020 को समाप्त हो जाने के कारण हुई रिक्तियों को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम नियत कर दिया गया है।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के बारे बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 5 नवंबर 2020, नाम निर्देशन के लिए अंतिम दिनांक 12 नवंबर 2020, नाम निर्देशनों की जांच के लिए दिनांक 13 नवंबर 2020, नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक 17 नवंबर 2020, मतदान का दिनांक 1 दिसंबर 2020, मतदान का समय पूर्वाहन 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 3 दिसंबर 2020, एवं तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन संपन्न कर लिया जाएगा 7 दिसंबर 2020 है।
उन्होंने विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के संदर्भ में बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों(कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव को छोड़कर) में निर्वाचन होने हैं। आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध उन निर्वाचन क्षेत्रों में, जहां विधान परिषद खंड स्नातक तथा खंड शिक्षक निर्वाचन होने हैं, भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये प्रावधानों के अनुसार लागू हो गए हैं।