पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 7000 रूपये नकद, एक चाकू व चोरी करने के उपरकण बरामद।

थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 7000 रूपये नकद, एक चाकू व चोरी करने के उपरकण बरामद।
दिनांक 02.11.2020 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर 1. शिवम पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला सदर थाना सदर बाजार जिला लखनऊ वर्तमान निवासी खोडा थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद 2. सलमान पुत्र नन्हे निवासी फरीदपुर जिला बरेली वर्तमान निवासी खोडा थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद को स्टेडियम गेट नंबर 5 के पास थाना क्षेत्र सेक्टर 24 से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक चाकू, चोरी करने के उपकरण व 7000 रूपये नगद बरामद हुए हैं इनके द्वारा थाना सेक्टर 24 में हुई दो चोरियों का माल बरामद हुआ है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण1. शिवम पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला सदर थाना सदर बाजार जिला लखनऊ वर्तमान निवासी खोडा थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद2. सलमान पुत्र नन्हे निवासी फरीदपुर जिला बरेली वर्तमान निवासी खोडा थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद
 अभियोगों का विवरण
 *अभियुक्त सलमान उपरोक्त*1. मु0अ0स0 644/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा2. मु0अ0स0 486/20 धारा 380/411 भादवि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा3. मु0अ0स0 620/20 धारा 379/411 भादवि0 थाना  24 नोएडा4. मु0अ0स0 101/16 धारा 380 411 भादवि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा
 *अभियुक्त  शिवम उपरोक्त*1. मु0अ0स0 486/2020 धारा 380/411 भादवि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा2. मु0अ0स0 620/2020 धारा 379/411 भादवि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा 
बरामदगी का विवरण- एक चाकू 2. 7000 रुपए नकद3. चोरी करने के उपकरण

थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 03 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।

दिनांक 02.11.2020 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा कमल शर्मा की हत्या का सफल अनावरण करते हुये अभि0 निजामुल खान पुत्र स्व0 निजारूल हसन, अभि0 अमित गुप्ता पुत्र श्री सुरेश गुप्ता तथा अभि0 सुमित शर्मा पुत्र श्री विजय शर्मा को तथा अभि0 निजामुल की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल तथा हत्या मे प्रयुक्त (आलाकत्ल) तमन्चा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । 
दिंनाक 28.10.2020 को समय करीब 7.00 बजे शाम थाना से0 24  क्षेत्र के अन्तर्गत एलिवेटिड रोड इस्कान मन्दिर की ओर उतरने वाले रास्ते पर कमल शर्मा पुत्र स्व0 मुकेश शर्मा नि0 ग्राम निठारी से0 31 नोएडा गोली लगने से घायल अवस्था मे मिले थे जिनकी दौराने इलाज मृत्यू हो गयी थी । इस सम्बन्ध मे थाना से0 24 पर मु0अ0सं0 633/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। 


अभियुक्तो का विवरण- 1.निजामुल पुत्र स्व0 निजारूल हसन मूल नि0- टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा, वर्तमान नि0- सौरभ अवाना का मकान ग्राम गिझौड से0 53 नोएडा 2. अमित गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता नि0- बी 323 सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 नोएडा 3. सुमित शर्मा पुत्र विजय शर्मा नि0- बी 54 गली नं0 10 ब्रहमपुरी थाना उसमानपुर दिल्ली 
*अभियोगो का विवरण* 1.मु0अ0सं0 633/2020 धारा 302/34 भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा2.मु0अ0सं0 645/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा
*बरामदगी का विवरण-*1. हत्या की घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल 2. एक तमन्चा 315 बोर 3. एक खोखा कारतूस 315 बोर4. दो जिन्दा कारतूस 315 बोर5. अभियुक्त निजामुल का मोबाइल फोन 

थाना जेवर पुलिस द्वारा एक गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 450 ग्राम गांजा बरामद।

दिनांक 01.11.2020 को थाना जेवर पुलिस द्वारा एक गांजा तस्कर अलीम पुत्र मुन्ना निवासी मौ0 रावलपट्टी बुन्देला चौक कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर को प्रज्ञान स्कूल तिराहा के पास ईदगाह रोड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 450 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0स0 517/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।  अभियुक्त का विवरणः-1.अलीम पुत्र मुन्ना निवासी मौ0 रावलपट्टी बुन्देला चौक कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर आपराधिक इतिहासः-
1. मु.अ.सं. 517/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जेवर गौतमबुद्धनगर । 
बरामदगी का विवरणः-1.अभियुक्त के कब्जे से बरामद 450 ग्राम अवैध गाँजा 

Leave a Reply

Your email address will not be published.