परी चौक ग्रेटर नोएडा पर सचिन पायलट का स्वागत
ग्रेटर नोएडा सचिन पायलट का बुलंदशहर उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने जाते हुए परी चौक ग्रेटर नोएडा पर जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया सचिन पायलट ने कहा की भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है और उसने किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर इस बात को सिद्ध करने का काम किया है

कि वह सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार है किसानों की सरकार नहीं है आज जब कोरोना महामारी के कारण किसान आर्थिक मंदी से जूझ रहा है उस समय भी भाजपा सरकार किसानों पर चौतरफा मारकर उन्हें बर्बाद करने का काम कर रही हैं। परी चौक पर स्वागत करने वालों ने चौधरी महेंद्र सिंह प्रधान, चौधरी टीकम सिंह , चौधरी भर्ती सिंह जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष शाहिद भाई जिला महासचिव पारुल जिला महासचिव सुमन भाटी जिला सचिव रवि भाटी जिला सचिव रविंद्र भाई धर्मेंद्र भाटी सतपाल भाटी पारूल चौधरी पुनीत मावी अब्बास हैदर चंद्र वाल्मीकि नंदू ठाकुर धनराज नागर अनिल दादा रवि देशव्यापी सादोपुर एचएल सिंह राजीव शर्मा राजेश बाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे