अवैध शराब बरामद, एक मुल्जिम गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर :- अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद का आबकारी विभाग एक्शन में, अवैध शराब बरामद, एक मुल्जिम किया गया गिरफ्तार, मुकदमा किया गया दर्जआबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशनुसार और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज आबकारी निरीक्षक प्रमोद सोनकर सर्किल 5 और राहुल सिंह सर्किल 7 की टीम ने छापेमारी कर कार्यवाही करते हुए ग्राम देवला थाना सूरजपुर से अवैध रूप से तैयार कर बिक्री हो रही शराब और उसमें प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की गयीं।

छापेमारी के दौरान 1-12 पेटी नकली QR कोड लगी मिस इंडिया शराब 2-4500 नकली QR कोड 3-860 लाल रंग के वेव लिखे ढक्कन 4-655 रॉयल स्टैग के ढक्कन 5-90 खाली पौव्वे मिस इंडिया ब्रांड 6-121 खाली पौव्वे रॉयल स्टैग 7-78 खाली पौव्वे इम्पीरियल ब्लू ब्रांड बरामद हुए। छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त शालू पुत्र राजेश मौके से गिरफ्तार हुए और 2 अन्य अभियुक्त विजय पुत्र राजेश और राजेश सभी निवासी अमराहत , कानपुर देहात फरार रहे। गिरफ्तार और फरार अभियुक्त, बरामद अवैध शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त अवैध समान के विरद्ध थाना सूरजपुर में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 और IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और 272 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा गया और फरार लोगो की तलाश जारी है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान जनपद में आगे भी निरंतर रूप से जिलाधिकारी के निर्देशन में जारी रहेगा और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध विभागीय अधिकारियों के द्वारा इसी प्रकार शक्ति के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।