मिशन शक्ति अभियान के तहत जेवर के अंतर्गत ग्राम गोविंदगढ़ में कार्यक्रम आयोजित
Face Warta
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जेवर के अंतर्गत ग्राम गोविंदगढ़ में कार्यक्रम आयोजित
गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद की महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा उनके सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद के विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ-साथ महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं की भी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है।


इस कड़ी में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर के जेवर तहसील के गांव गोविंदगढ़ में उप संभागीय कृषि अधिकारी तथा ग्राम प्रधान कृष्णा देवी तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में महिलाओं के सशक्तिकरण के संदर्भ में कृषि विभाग तथा जिला प्रशासन गौतम बुद्ध नगर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई तथा जिले में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए इस संदर्भ में जागरूकता प्रदान की गई तथा वेस्ट डी कंपोजर इन महिला कृषकों को वितरित किया गया तथा इसके द्वारा किस प्रकार वह अपने फसल अवशेष से कंपोस्ट खाद का निर्माण कर सकती हैं इस संदर्भ में उन्हें अवगत कराया गया। महिलाओं द्वारा कृषि तथा अन्य विभागों से संबंधित अनेक योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। यह जानकारी उप निदेशक कृषि के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक एवं सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आगे भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।