सी0एस0आर0 मद से 1000 सैनिटाइजर की बोतल जिला प्रशासन को कराई गई उपलब्ध।

Face Warta (Bharat Bhushan)

गौतमबुद्धनगर :-कोविड-19 महामारी को लेकर जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की प्रेरणा से एक कंपनी आई आगे, सी0एस0आर0 मद से 1000 सैनिटाइजर की बोतल जिला प्रशासन को कराई गई उपलब्ध।

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल0वाई0 की प्रेरणा से प्रेरित होकर विशेज ब्यूटी एण्ड हैल्थ केयर प्रा0लि0 नोएडा कम्पनी के संयोजक अजय नय्यर के द्वारा सी0एस0आर0 के माध्यम से जिला प्रशासन को 1000 सैनिटाइजर की बोतलें उपलब्ध करायी गयी है, ताकि कोविड-19 से फैलने वाले संक्रमण पर रोक लगायी जा सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि आज जो सी0एस0आर0 के माध्यम से 1000 सेनेटाइजर की बोतलें उपलब्ध करायी गयी है, उनमें से 200 बोतलांे का वितरण कलैक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों व 100-100 बोतलें जनपद की तीनों तहसीलों एवं 100 सैनिटाइजर बोतल विकास भवन में उपलब्ध करा दी जायें और शेष 400 बोतलों को स्टाॅक में रखा जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.