दादरी नगर एवं रब्बूपुरा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए
facewarta (bharat bhushan)
दादरी:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के तहत दादरी नगर एवं रब्बूपुरा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए दादरी प्रशिक्षण शिविर का आरंभ उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष शिव ओम शर्मा ने किया है मुख्य वक्ता मैं सुनील भाटी अजयपाल नागर सचिन शर्मा उपस्थित रहेदादरी नगर प्रशिक्षण शिविर में दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा प्रशिक्षण सही कार्यकर्ता का निर्माण होता है और प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही समाज में पार्टी की रीति नीति एवं सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए काम करता है


जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां एवं संगठन के विचार के साथ आगे बढ़ें और आगामी 2022 मिशन के लिए तेयार रहे जिला मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के तहत दादरी नगर प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से नगराध्यक्ष सोमेश गुप्ता नगर चेयरमैन गीता पंडित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वेद प्रकाश गुप्ता जाक भूषण गर्ग जतनलाल गर्ग सरन गोयल राम कुमार वर्मा आर पी पाल संगीता रावल राज कुमारी शर्मा श्याम बीर चौहान वेद प्रकाश गुप्ताविनय सिगार राकेश गौतम जगदीश गोतम समीर भाटिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया