बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में सभागार में समीक्षा बैठक
भारत भूषण शर्मा ग्रेटर नोएडा
गौतमबुधनगर:- में जिस तरह से ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है उसी तरह से शहर में प्रदूषण परेशानी का सबब बनता जा रहा है इसको देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, की तुलना करें तो ग्रेटर नोएडा शहर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एनजीटी के निर्देशों को ध्यान पर ना रखते हुए 25 बिल्डर और डेवलपर्स पर 1.25 करोड़ का जुर्माना भी लगा दिया है

साथ ही साथ प्रदूषण की गंभीरता को लेकर मंगलवार को एक समीक्षा बैठक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय के सभागार में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह जिलाधिकारी गौतम बुद्धनगर सुहा स हल. वाई., ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद और कृष्ण कुमार गुप्त विशेष कार्यकारी, शिव प्रताप शुक्ला, आदि अधिकारी मौजूद थे उक्त बैठक में यह भी आदेश दिया गया है कि संबंधित बिल्डर्स डेवलपर्स की साइड पर एक बोर्ड नोटिस चस्पा कर दिया जाए जिस पर संबंधित व्यक्ति प्रदूषण एवं एनजीटी नियमों का प्रतिदिन के अनुरूप कृत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है इससे काफी हद तक प्रदूषण के स्तर को कम करने में सहायता मिलेगी इस बैठक में यह भी आदेश किया गया है कि एनजीटी प्रदूषण के नियमों की गाइडलाइन एवं आवश्यक दिशा निर्देशक एवं अन्य आवश्यक जानकारियों को गूगल फार्म तैयार कर नरेडको एवं केडाई के माध्यम से सर को लेट करा दिया जाए जिससे कि अवेरनेस बढ़ाते हुए प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके