5 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों का ड्रा
ग्रेटर नोएडा :- यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अगस्त के महीने में आवासीय प्लॉटों की योजना लांच की गई थी इस योजना के अंतर्गत 1078 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाना है अब प्राधिकरण ने 5 नवंबर को इस योजना का ड्रा करने की घोषणा की है जिन लोगों ने आवेदन किया था उन लोगों का सपना 5 नवंबर को पूरा हो जाएगा इस योजना में 120 वर्ग मीटर से लेकर 4000 मीटर तक के प्लॉट शामिल है

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास कार्य अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि योजना का ड्रा 5 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी3 के सामुदायिक केंद्र में सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 को देखते हुए ड्रा में केवल 10 प्रतिशत आवेदकों को बुलाया जाएगा इन आवेदकों का चयन भी ड्रा से किया जाएगा ड्रा की वीडियोग्राफी के अलावा फेसबुक पर लाइव कराया जाएगा उस दिन शाम को सभी सफल आवेदकों की सूची यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास की आधारित वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दी जाएगी