दुर्गा अष्टमी व श्री रामनवमी के अवसर पर फलाहार तथा फल वितरण
Bharat Bhushan sharma
गौतमबुधनगर:- हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुधनगर द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी डॉ योगेंद्र सिंह राणा के निर्देशानुसार आज दुर्गा अष्टमी व श्री रामनवमी के अवसर पर फलाहार तथा फल वितरण का कार्यक्रम जिला संयोजक योगराज सिंह हिंदू के नेतृत्व में व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान की अध्यक्षता में झुग्गी बस्ती में और सफाई कर्मचारियों के मध्य में जाकर फल वितरण करके आयोजित किया गया

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी से जिला संयोजक योगराज सिंह हिंदू, जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान , जिला उपाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष गणेश चंद्र कौशिक , जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह, दादरी नगर से नगर अध्यक्ष भाई अनुज राघव व भाई पंकज कुमार दनकौर नगर से नगर संयोजक सोनू योगी, तथा सरपंच नीरज नागर, धर्मेंद्र भाटी, विवेक कसाना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे