परंपरा को निभाते हुये प्रतिदिन रामलीला ग्राउण्ड में भगवान राम की प्रतिमा के आगे आरती पूजन समिति के सदस्य करते रहे
Face Warta Bharat Bhushan sharma
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा इस वर्ष कोरोना वैष्विक महामारी के कारण रामलीला का मंचन नही किया गया परन्तु परंपरा को निभाते हुये प्रतिदिन रामलीला ग्राउण्ड में भगवान राम की प्रतिमा के आगे आरती पूजन निरंतर समिति के सदस्य करते रहे। विजय दषमी महोत्सव का पर्व दिनांक 25.10.2020 (रविवार) को रामलीला मैदान सैक्टर 21ए में मनाया जा रहा है। जो प्रषासन द्वारा अनुमति की सभी प्रक्रियाये पूर्ण कर ली गयी है और उसका पालन करते हुये इस आयोजन को किया जा रहा है। जिसमें मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व उप मुख्य संरक्षक पंकज सिंह विधायक नोएडा, सह मुख्य संरक्षक श्रीमती विमला बाथम, महिला आयोग अध्यक्ष, गरिमामयी उपस्थिति मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रीमती रितु , महेश्वरी, आई.ए.एस, श्री लव कुमार, आई.पी.एस. अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर और शहर एवं संस्था के गणमान्य अतिथि एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस बार किसी भी प्रकार का कोई संास्कृतिक आयोजन नही किया जाएगा। रावण (20 फीट), कुंभकरण (15 फीट) व मेघनाथ (15 फीट) के पुतलों का दहन होगा। यह आयोजन सायं 05ः00 बजे से 07ः00 तक रहेगा। आने वाले सदस्य एवं अतिथियों को संस्था द्वारा कार्ड जारी किये गये है उसी से ही प्रवेष होगा, आनेवाले वाले सभी अतिथियों से अनुरोध किया गया है कि अपने मास्क अवश्य लगाकर आये । सैनेटाईजर व थर्मल स्कैनर की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है।