’सुकन्या समृद्धि योजना’’ संवारेगी बेटियों का भविष्य

face waera Bharat Bhushan Sharma

भारत सरकार द्वारा निर्धन परिवारों की बेटियों के बेहतर व सुरक्षित भविष्य के लिए गोद ली 20 बेटियां

जेवर:- 23 अक्टूबर 2020 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विकास खंड जेवर के ग्राम कानीगढी में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जेवर खादर, शमशमनगर, सिरसा खादर, गोविन्दगढ, कानीगढी, भगवंतपुर छातंगा, बल्लभनगर उर्फ कर्रोल आदि ग्रामों की गंुजन, पूजा, स्वेता, कनिका, भूमि, पायल, राधिका, शिवानी, शोभा, सोनिया आदि  गरीब परिवारों की 20 कन्याओं को गोद लिया और ग्राम कानीगढी स्थित पोस्ट आॅफिस में खाते भी खुलवाए गए तथा उपरोक्त योजनान्तर्गत इन कन्याओं के खाते में हर वर्ष धनराशि जमा करायी जायेगी।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि 

’’सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाने का मकसद, उन गरीब कन्याओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं। शादी विवाह हेतु प्रति वर्ष इन कन्याओं के खातों में धनराशि जमा की जायेगी, जिसे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह स्वंय वहन करेंगे।’’
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि ’’यह दान सबसे बडा दान है और आप सभी लोग एक-एक गरीब कन्या को गोद लेकर, उनके सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाते हुए, स्वंय उन खातों में धनराशि जमा करें। क्योंकि इससे बडा पुण्य का कार्य कोई दूसरा नही है। जब हम अपनी कन्याओं को मजूबत कर देंगे तो निश्चिततौर से हमारा समाज भी मजबूत होगा और देश भी तरक्की करेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.