मिशन शक्ति अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित
फेस वार्ता
गौतमबुद्धनगर जनपद गौतम बुध नगर में महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक करने एवं जनपद के वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में आज विश्व भारती पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ नीरज कुमार पांडे के निर्देशन में पराली और कचरा जलाने से उत्पन्न प्रदूषण को रोकने तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए स्काउट – गाइड / एन सी सी / एन एस एस के पदाधिकारियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।संगोष्ठी का संचालन जिला संगठन कमिश्नर शिवकुमार के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम , जिला स्काउट कमिश्नर विजेंद्र सिंह द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के अन्तर्गत वायु प्रदूषण की वर्तमान समस्या पर प्रकाश डाला गया । इसी कड़ी में हमारे मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ नीरज कुमार पांडे ने पर्यावरण में कुठाराघात पर विद्यालय की भूमिका बताई ।उन्होंने कहा कि बच्चे विद्यालय से प्राप्त ज्ञान का समाज में सहजता से प्रयोग करते है ।
आज की संगोष्ठी में बेसिक शिक्षा विभाग को सहयोग हेतु साधुवाद दिया । उन्होंने मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा के विभिन्न प्रयासों की सहराना की ।
इसी कड़ी में जिला मुख्य आयुक्त डॉ राकेश कुमार राठी ने धान कटाई के उपरांत जलाए जाने वाली पराली एवं कचरे से होने वाले विभिन्न रोगों के प्रति अवगत कराया साथ ही विश्वास दिलाया कि इसकी सूचना दिए जाने वाले लोगों का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा। अंत में जिला संगठन आयुक्त शिवकुमार ने उपस्थित अधिकारियों एनएसएस/ स्काउट – गाइड तथा एनसीसी केडिट्स तथा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त गाइड शैफाली गौतम, जिला गाइड कैप्टन भारती श्रीवास्तव संविलियन विद्यालय खानपुर, स्काउट मास्टर ज्योतिर्मयी पांडे संविलियन विद्यालय मुरसद पुर, गाइड कैप्टन परिणीता गुप्ता नोएडा एजुकेशनल अकादमी, धर्मेंद्र कुमार समरविले स्कूल का विशेष सहयोग रहा। विश्व भारती विद्यालय की प्रधानाचार्या महेंद्री देवी ने सहर्ष उपस्थित सभी का अभिवादन एवं आभार व्यक्त किया।