“कॉमेडी चैंपियन” कीऑनलाइनराष्ट्रीय प्रतियोगिता सम्पन्न
Face Warta Bharat Bhushan Sharma
ग्रेटर नोएडा:– वंडर्स, द प्रिपरेटरी स्कूल ग्रेटर नोएडा “कॉमेडी चैंपियन” की राष्ट्रीय प्रतियोगिता (ऑनलाइन)सितम्बर 2020 सम्पन्न हुई… जिसमें लगभग 153 प्रतिभागियों ने वीडियो भेजकर भाग लिया।
ऑनलाइन परिणाम प्रकाशित किये गए। इस प्रतियोगिता मे अलवर (राजस्थान) की लेक्षा सैनी ने प्रथम, ग्रेटर नोएडा (एनसीआर) के शौर्य प्रताप सिंह द्वितीय एवं बेलगॉंव (कर्नाटक) के ईशान यल्लापुरकर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र वितरित किये गये… एवं विजेताओं के वीडियो ‘7 वंडर्स’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये । अगले सप्ताह विजेताओं का विभिन्न क्षेत्रों की कुशल हस्तियों के द्वारा साक्षात्कार भी लिया जायेगा।
7 वंडर्स की संस्थापक डॉ. शशि धनगर ने बताया कि विजेताओं को विभिन्न सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर आगे बढ़ने का अवसर दिया जायेगा एवं स्कूल खुलने के बाद (कोरोना वाइरस से सुरक्षित होने के बाद) सुरक्षित वातावरण में विजयी आने वाले प्रतिभागियों को विशेष उपाधि भी प्रदान की जायेंगी।