जिस समय रेड लाइट हो उस समय अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर दें : एडवोकेट चांद राम I

दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर एडवोकेट चाँद राम के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी लीगल सेल के सभी एडवोकेट ने दिया Red Light on Gaadi Off का संदेश

राजधानी दिल्लीं में निरंतर बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली की जनता की जिंदगी मुश्किल कर दी है I प्रदूषण को रोकने में मदद करने की मांग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “RED LIGHT ON GAADI OFF” नारा देकर दिल्ली की जनता से की है I

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस प्रण को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टीे लीगल सेल के एडवोकेट चाँद राम के नेतृत्व में कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने कड़कड़डूमा कोर्ट की रेडलाइट पर दो पहिया वाहन और कार चालकों को “RED LIGHT ON GAADI OFF” के बारे में जानकारी दी I

एडवोकेट चाँद राम ने बताया की सभी वकीलों ने मिलकर दो पहिया वाहन और कार चालको को बताया है कि जिस समय रेड लाइट हो उस समय अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर दें I इससे आपकी गाड़ी के ईंधन की बचत होगी और प्रदुषण का स्तर भी कम होगा I
राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जन जागरुकता अभियान चलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.