पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड

Face Warta

थाना बीटा 2 पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड मे एक लुटेरा बदमाश घायल/गिरफ्तार, कब्जे से बैंक लूट के 41430 रूपये, 20000रूपये के नकली नोट, अवैध शस्त्र, व एक मोटरसाइकिल बरामद।

गौतमबुद्धनगर :- थाना बीटा 2 पुलिस और बदमाशो के बीच TS गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड मे एक लुटेरा बदमाश अनुज कुमार दुबे पुत्र वेदप्रकाश दुबे निवासी सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व मो0सा0 य स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट व मु0अ0स0- 580/2020 धारा 394/342 भादवि से सम्बन्धित बैंक लूट के 41,430 रूपये नकद व 20,000 रूपये नकली मुद्रा करामद किये गये है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बैंक लूट के 40 हजार रूपये इंडियन ओवरसीज बैंक सैक्टर 18 नोएडा मे जमा किये गये है जिसको फ्रीज कराया जायेगा। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

अपराध करने का तरीका-अभियुक्त कुख्यात किस्म का बदमाश है जिसका एक संगठित गिरोह है। जो रैकी करते हुए अवैध शस्त्रो के बल पर मारपीट कर बैंक लूट व अन्य लूट की घटनाऐं कारित करते है एंव मशीनो से नकली छापकर, असली नोटो के साथ मिलाकर थोडे थोडे मिलाकर बाजार में चलाकर अवैध धन अर्जित करने के आदतन अपराधी है।

अभियुक्त का विवरणः

अनुज कुमार दुबे पुत्र वेदप्रकाश दुबे निवासी सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

आपराधिक इतिहास :

  1. मु0अ0स0- 145/2018 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर 49 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
  2. मु0अ0स0- 144/2018 धारा 398/401 भादवि थाना सेक्टर 49 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
  3. मु0अ0स0- 146/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 49 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
  4. मु0अ0स0-580/2020 धारा 394/342/412 भादवि थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर ।
  5. मु0अ0स0-632/2020 धारा 307 भादवि(पु0मु0) थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर।
  6. मु0अ0स0-634/2020 धारा 489-ए, 489- बी, 489-सी, 489-डी, 489-ई भादवि भादवि थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर।
  7. मु0अ0स0- 635/2020 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर।
  8. मु0अ0स0- 636/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर।
  9. मु0अ0स0- 637/2020 धारा 411/414 भादवि थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी:एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, 41,430 रूपये नकद (असली भारतीय मुद्रा) व 40,000 रूपय- रूपये इंडियन ओवरसीज बैंक सेक्टर-18 नोएडा में जमा कराये गये है जिनको फ्रीज कराया जायेगा। कुल (लगभग 80 हजार रूपये), 20,000 रूपये (नकली भारतीय मुद्रा)

Leave a Reply

Your email address will not be published.