जी. डी. गोयंका में मनाया गया आन लाइन दशहरा महोत्सव

Facewarta Bharat Bhushan Sharma

ग्रेटर नोएडा :- 22 अक्टूबर स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आन लाइन दशहरा े का पर्व बड़े धूमधाम सेे मनाया गया। जिसमें छात्रों ने श्रीराम भक्ति के अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भक्तिरस के गीत ’रामजी स्तुति’ तथा गरबा से जूम गुँजायमान हो गया। श्रीराम लीला के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन चरित्र का अद्भुद प्रदर्षन किया जिसको देखते ही जूम पर तालियों की ध्वनि ने आनन्द का समां बाँध दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्र्रतियोगिताओं का आयोजन भी आन लाइन किया गया था। जिसमें डांडिया नृत्य, कथकली, अभिनय कला थी। कुल 35 विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 2.5 से 6 वर्ष के छात्रों के लिए थी जो अत्यन्त अवलोकनीय रही। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया श्रीराम व हनुमान जी के जयकारों से जूम गूँज उठा।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने श्रीराम व रावण के चरित्र की असमानता को बताते हुए कहा कि यद्यपि रावण हर क्षेत्र में श्रेष्ठ था फिर भी अधिक बुराइयों के समावेष से असुर कहलाया तथा उसका अंत करके श्रीराम ने पाप पर पुण्य की, अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की विजय हासिल की एवं सम्पूर्ण संसार को संदेष दिया कि गलत कार्य का परिणाम गलत होता है। साथ ही कहा कि हम सब के अन्दर कोई न कोई बुराई अवश्य होती तो हम सब यह संकल्प लेते हैं कि आज हम सब अपने अन्दर की एक बुराई को समाप्त कर देंगे। सभी प्रतिभागियों व छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर सभी को दशहरा की शुभकामनायेंँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.