वायु प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन प्राधिकरण एवं प्रदूषण विभाग के अधिकारी शक्ति के साथ करेंगे कार्यवाही
जनपद में वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन हुआ सख्त
गौतमबुधनगर जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. ने ऑनलाइन बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक कड़े जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने कहा कि जनपद गौतम बुध नगर वायु प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए बहुत ही संवेदनशील जनपद है। अतः सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभियान संचालित करते हुए वायु प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध शक्ति के साथ पेश आकर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

जिलाधिकारी आज इस संबंध में ऑनलाइन बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने में सभी प्राधिकरणों की अहम भूमिका है। अतः प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित करते हुए अपने अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं दूसरी ओर अभियान संचालित करते हुए धूल को रोकने के उद्देश्य से व्यापक पानी का छिड़काव करने की कार्यवाही भी संबंधित अधिकारीगण सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जहां जहां पर निर्माण के कार्य संचालित हो रहे हैं वहां वहां पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा एनजीटी के नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में वाहनों के द्वारा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग पुलिस के सहयोग से अभियान संचालित करते हुए कड़ी कार्यवाही करें ताकि वाहनों के प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि यूपीएसआईडीसी के सभी साइट पर सड़के खराब होने के कारण काफी धूल उड़ रही है। इसके संबंध में उन्होंने बड़े स्तर पर पानी का छिड़काव कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में भी मानकों के अनुसार सॉलिड वेस्ट को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अभियान संचालित करते हुए बड़े स्तर पर प्रवर्तन का कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि विभिन्न माध्यमों से वायु प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने यहां पर यह भी आह्वान किया कि वायु प्रदूषण को रोकने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा जो कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी कराया जाए ताकि अन्य लोग वायु प्रदूषण ना फैला सकें। जनपद के किसान अपने खेतों में पराली ना जलाएं इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी गण बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित करते हुए किसानों को अवगत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। वहीं दूसरी ओर यदि किसी के द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने की कार्यवाही की जाए उनके विरूद्ध नियमों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में डीसीपी पुलिस गणेश शाह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, डीएफओ पीके श्रीवास्तव प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी गण, प्राधिकरण के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऑनलाइन बैठक में भाग लिया गया।