51 फिट हाइट की प्रतिमा सफीपुर स्थित मोक्ष धाम में लगाई जायेगी श्री रामलीला कमेटी
श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा भगवान भोले शंकर भगवान की 51 फिट हाइट की प्रतिमा बनवाने जा रही है जो सफीपुर स्थित मोक्ष धाम में लगाई जायेगी
आज शाम को श्री रामलीला कमेटी की आपातकालीन बैठक संपन्न हुई जिसमें गतसभा में लिये गये निर्णय के अंतर्गत सफीपुर स्थित मोक्षधाम में 51 फिट की भगवान शिव की मूर्ति लगवाने के कार्य को आगे बढ़ाते हुए उसके भूमि पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी।
इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण विजय महोत्सव 2020 को स्थगित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री के मंत्र “आपदा को अवसर में बदलने ” को चरितार्थ करते हुए मूर्ति लगवाने का निर्णय लिया गया है। मूर्ति आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा की पहचान बनेगी व स्थायी रूप से श्री रामलीला कमेटी को गौरवांवित करेगी।
नवरात्रि के पावन दिनों में ही इस शुभ कार्य का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया है। 23 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम मोक्षधाम में ही आयोजित करने पर सहमति बनी है।
अतः कमेटी के सभी साथियों से अनुरोध है इस स्थायी व शुभ कार्य में तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग करें।
हम सभी के लिये ये गौरव की बात है कि मूर्ति का निर्माण विश्व विख्यात मूर्तिकार राम सुतार के कुशल व अनुभवी निर्देशन में होने जा रहा है। जिनकी बनाई हुई मूर्तिया विश्व के अनेकों देशों में लगी हुई है।