एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एक लघु फिल्म प्रसारित होगी जिसमें सरल भाषा में महिलाओं को उनके साथ घट सकने वाले अपराधों के प्रति सचेत कराएगी
fce warta (bharat Bhushan Sharma)
“मिशन शक्ति”
मिशन शक्ति के तहत आयोजित आज दिनांक 18.10.2020 के कार्यक्रम की प्रेरणा यह विश्वास है कि जागरुकता ही सुरक्षा है, सशक्तिकरण है। एक महिला जो अपने अधिकारों से अवगत है, अन्याय सहने के लिए विवश नहीं होगी। आज एक जागरुकता वाहन को रवाना किया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम व उत्तर प्रदेश महिला आयोग श्रीमती उपाध्यक्ष सुषमा सिंह एवं जनपद की महिला जनप्रतिनिधि ने इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एक वाहन को रवाना किया गया जिसमें एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एक लघु फिल्म प्रसारित होगी जिसमें सरल भाषा में महिलाओं को उनके साथ घट सकने वाले अपराधों के प्रति सचेत कराएगी और यह समझाएगी की किसी भी अत्याचार या उत्पीड़न की स्थिति में पुलिस कि सेवाओं को कैसे उपलब्ध किया जा सकता है।

यह वाहन ग्रामों, मलिन बस्तियों, सोसायटियों, रामलीला एवं पूजा स्थलों, बाजारों आदि के आस पास रुक कर, लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर, अपना संदेश देगा। महिला पुलिसकर्मी इस वाहन के साथ निरंतर रहेंगे एवं पुलिस की सेवाओं कि और अधिक जानकारी देंगे। यह वाहन 25.08.2020 तक लगातार भ्रमणशील रहेगा। इस वाहन में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कि सुविधा भी है जिसका उपयोग करते हुए कुछ ग्रामीण एवं शहरी स्थानों पर एकत्रित लोगों के साथ पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा और एसीपी वर्चुअल महिला चैपाल करेंगे। हम पूर्ण आशा करते हैं कि यह वाहन इस नवरात्रि के पर्व के दौरान अपना सहयोग अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सफल रहेगा एवं महिलाओं और युवतियों की शक्ति का एक स्त्रोत बनेगा। इसका संदेश बहुत सरल है – सहना नहीं अब कहना है।